एडीओ कृषि ने निजी दुकानों पर लगवाई लाइन, किसानों को दिलाई निर्धारित मूल्य पर यूरिया

मीरजापुर, 21 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर गुरुवार को सहायक कृषि अधिकारी (एडीओ कृषि) संतोष कुशवाहा ने राजगढ़ क्षेत्र की निजी खाद की दुकानों पर पहुंचकर किसानों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया का वितरण कराया।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में निजी खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों से मनमाने दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत मिल रही थी। दुकानों पर पहुंचे किसानों के साथ दुर्व्यवहार की भी घटनाएं सामने आईं। स्थिति यह थी कि यूरिया खाद के लिए दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो रही थी।

इस पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एडीओ कृषि संतोष कुशवाहा गुरुवार को ददरा, राजगढ़, नदिहार और भावा बाजार की खाद की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर खुद किसानों को कतारबद्ध कराया और निर्धारित मूल्य पर यूरिया वितरण सुनिश्चित किया। आदर्श बीज भंडार पर अकेले 98 किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई गई। एडीओ कृषि ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों से अधिक दाम पर यूरिया वसूली की शिकायत मिली तो दुकानों को सीज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर