कुख्यात गैंगस्टर घनश्याम बावरी गिरफ्तार, आठ साल से था फरार

जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की धमकी देकर लूट, डकैती और नकबजनी करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना घनश्याम उर्फ श्याम बावरी (67) को गिरफ्तार किया है। बदायूं (उत्तर प्रदेश) निवासी घनश्याम आठ साल से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ और अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि घनश्याम बावरी ने 2016 में नागौर जिले के गोठन थाना क्षेत्र में सशस्त्र डकैती की थी, जिसमें गोलीबारी से एक महिला और पुरुष घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। एजीटीएफ की टीम लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। आसूचना संकलन के दौरान टीम को घनश्याम के गांव में छिपे होने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव में दबिश देकर घनश्याम को गिरफ्तार किया गया।

घनश्याम बावरी पर नागौर, मेड़ता सिटी और बिहार के सीतामढ़ी जिले में लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत 11 मुकदमे दर्ज हैं। वह दिन में कपड़े बेचने के बहाने मकानों और दुकानों की रेकी करता और रात में अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देता था।

इस कार्रवाई में एजीटीएफ के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह और महेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तकनीकी सहयोग कांस्टेबल संजय ने प्रदान किया। गोठन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे उसकी फरारी के दौरान की गई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर