बच्चों की फोटो से होगी सटीक ऊंचाई-वजन की माप धमतरी में एआई आधारित ‘सुधार’ ऐप लॉन्च
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
धमतरी, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में बच्चों के पोषणस्तरीय आकलन को तकनीकी रूप से और अधिक सरल एवं सटीक बनाने के लिए एआई आधारित मोबाइल एप्लीकेशन ‘सुधार’ का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बुधवार को ऐप को लॉन्च करते हुए बताया कि यह पहल बच्चों के पोषण एवं विकास सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सुधार: सुपोषित धमतरी रिफॉर्म नामक यह ऐप आंगनबाड़ी बच्चों के पोषण मापन को पूरी तरह आधुनिक और त्रुटिरहित बनाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि बच्चे की केवल एक फोटो लेकर उसके वजन और ऊंचाई का सटीक मापन किया जा सकता है। इससे मानव त्रुटियों की संभावना खत्म होती है और उन परिस्थितियों में भी सटीक डेटा उपलब्ध हो जाता है, जहां मापन उपकरण उपलब्ध नहीं होते या उनमें त्रुटि की संभावना रहती है।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि चूंकि यह एक सरल मोबाइल एप है, इसलिए इसका उपयोग किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। यह उन दूरस्थ जनजातीय इलाकों में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, जहां बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों तक नियमित रूप से नहीं पहुँच पाते। ऐसे बच्चों का मापन मौके पर ही कर उन्हें आवश्यक पोषण संबंधी सलाह दी जा सकेगी। ऐप का उपयोग केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि माता-पिता भी घर बैठे अपने बच्चों के शारीरिक विकास पर निगरानी रख सकेंगे। इससे बच्चों के विकास में आई किसी भी कमी का समय रहते पता लगाकर आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सुधार ऐप जिले में कुपोषण उन्मूलन और बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होगा। इसे पूरे जिले में विस्तार से लागू किया जाएगा ताकि हर बच्चे तक इस तकनीक का लाभ पहुंच सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



