एआई दूरसंचार नेटवर्क को अपने आप ठीक करने में मदद करेगा: दूरसंचार सचिव
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स)। दूरसंचार विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने शनिवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) दूरसंचार नेटवर्क को अपने आप ठीक करने में सहायक होगी और ग्राहक सेवाओं में सुधार लाएगी।
नीरज मित्तल ने यहां के यशोभूमि में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2025 में मित्तल ने कहा कि सरकार तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया के साथ तालमेल बनाए रखने और आईटीयू (अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ) के साथ मिलकर एक संगठित प्रतिक्रिया देने की कोशिश कर रही है, ताकि यह देखा जा सके कि एआई और दूरसंचार विकास को कैसे सकारात्मक रूप से समन्वित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे हम 5-जी से 6-जी की तरफ बढ़ रहे हैं, कृत्रिम मेधा का बहुत बड़ा काम होगा। यह नेटवर्क में बुद्धिमता को बेहतर बनाएगी, अपने आप ठीक होने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एआई के पुराने तरीके से नए और बेहतर तरीके पर ले जाएगी। नेटवर्क के हर हिस्से में एआई कई काम खुद करेगी और इससे ग्राहक सेवा भी बेहतर होगी।’
दूरसंचार उद्योग के जानकारों के मुताबिक 6-जी परीक्षण के 2028 में शुरू होने की उम्मीद है और इसका व्यावसायिक उपयोग शुरू होने में कुछ और समय लगेगा। मित्तल ने कहा कि जहां एआई का उपयोग अच्छे कामों के लिए हो रहा है, वहीं इसके गलत इस्तेमाल का भी खतरा है। इसलिए तकनीक के सही उपयोग के लिए सतर्क रहना जरूरी है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



