
सिलीगुड़ी, 08 अप्रैल (हि. स.)। योग्य उम्मीदवारों की नौकरी में बहाली की मांग में मंगलवार को सिलीगुड़ी में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) दार्जिलिंग जिला कमेटी ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में भी सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2016 एसएससी पैनल को रद्द कर दिया है। जिसे 26 हजार शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। जिसके बाद से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी क्रम में एआईडीएसओ ने जल्द योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर नौकरी में बहाली की मांग में सिलीगुड़ी में आंदोलन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार