एआईडीएसओ का उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय अभियान, सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

सिलीगुड़ी, 04 मार्च (हि. स.)। स्थायी कुलपति की नियुक्ति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइज़ेशन (एआईडीएसओ) ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय अभियान किया। इधर एआईडीएसओ की अभियान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे।
दरअसल, एआईडीएसओ ने चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रमों को रद्द करने, छात्र परिषद चुनावों की घोषणा, कॉलेज के बुनियादी ढांचे का विकास, मातृभाषा में प्रश्न पत्र और स्थायी कुलपति की नियुक्ति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय अभियान में शामिल हुए थे। जिसे पुलिस प्रशास ने विश्वविद्यालय गेट पर रोक दिया। एआईडीएसओ की अभियान को देखते हुए पहले से विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किये गए थे। है। पुलिस अवरोध के बावजूद एआईडीएसओ के पश्चिम बंग राज्य कमेटी सचिव विश्वजीत राय ने विश्वविद्यालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार