छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर सडक पर उतरे आजसू छात्र संघ के सदस्य, पुलिस से हुई नोंकझोंक
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
रांची, 27 नवंबर (हि.स.)। आजसू छात्र संघ के सैकडों सदस्यों ने गुरुवार को शिक्षा के लिए भिक्षा नामक जनाक्रोश मार्च कार्यक्रम के दौरान सड़क पर उतरकर राज्य सरकार से छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करने की मांग की।
जनाक्रोश मार्च को लेकर संघ के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका राजभवन के लिए रवाना हुए।
इस दौरान संघ के सदस्यों ने राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें मछलीघर के पास डायवर्ट करते हुए रातू रोड की ओर मोड दिया। इसके बाद छात्र रातु रोड की तरफ से राजभवन की ओर बढ़े तो पुलिस ने पुन: फ्लाईओवर के पास रोक दिया।
इस दौरान संघ के नेताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद संघ के कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
राजभवन कार्यालय को सौंपा ज्ञापन
बाद में प्रशासन ने आजसू छात्र संघ को राजभवन को ज्ञापन देने को कहा। वहीं राज्यपाल की अनुपस्थिति में आजसू नेताओं ने राजभवन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा और लंबित 2024–25 छात्रवृत्ति के तत्काल भुगतान करने का आग्रह किया। साथ ही संघ के सदस्यों ने ई-कल्याण पोर्टल पर सभी लंबित आवेदनों की स्थिति सार्वजनिक करने की मांग की। इसके अलावा जिला स्तर पर हुई गंभीर देरी की जांच करने एवं समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
इधर, मार्च में रांची, लोहरदगा, गुमला, हज़ारीबाग, रामगढ़, धनबाद सहित विभिन्न जिलों के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सैकडों छात्र–छात्राओं ने लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मार्च का नेतृत्व आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव सहित अन्य नेताओं ने किया।
किसी की बात नहीं सुन रही राज्य सरकार : संजय
इस मौके पर आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह राज्य भर के छात्रों की बातों को सुने और उनकी समस्याओं पर संज्ञान ले। उन्होंंने कहा कि इस आंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि सरकार किसी की बात नहीं सुन रही है और समाज के सभी वर्गों को सरकार ने सड़क पर उतरने को विविश कर दिया है।
वहीं आजसू के छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि यह मार्च उन लाखों विद्यार्थियों की पुकार थी, जो बेहतर शिक्षा, समान अवसर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को स्पष्ट संदेश मिल गया है कि शिक्षा के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा कि मौजूदा सरकार यदि पूरी छात्रवृत्ति की राशि नहीं देती है, तो आंदोलन नहीं रुकेगा। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने भी विचार व्यदक्त किया।
कार्यक्रम में संघ के देवा महतो, प्रताप सिंह, सत्यम सिंह, शुभम राणा, अमित सोनी, सक्षम झा, अमन साहू, मोहन रविदास, रवि रोशन, सौरभ यादव, कार्तिक गुप्ता, बिक्की हरिवंश सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



