निगम टैंकर के निजी उपयोग का आरोप, कांग्रेसी पार्षदों ने की कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

धमतरी, 21 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम धमतरी के पानी टैंकर का कथित रूप से निगम क्षेत्र के बाहर ग्राम पंचायत रत्नाबांधा स्थित एक निजी कॉलोनी में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु विगत डेढ़ से दो माह से लगातार उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आसपास के रहवासियों एवं शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर को शिकायत दी गई थी।

शिकायत के बाद नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर पार्षदों एवं पत्रकारों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम का टैंकर सत्ता में बैठे व्यक्ति की निजी कॉलोनी में निर्माण कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा है, जबकि शहर के कई वार्डों में आए दिन पानी की किल्लत बनी रहती है। पार्षदों की मांग के बावजूद कई वार्डों में टैंकर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती और टैंकर की कमी का हवाला दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में थल सेना भर्ती जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान भी नगर निगम में टैंकर की कमी बताकर आमदी नगर पंचायत से टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था की गई, वहीं धमतरी नगर निगम का टैंकर निजी कॉलोनी के बाउंड्री वॉल निर्माण में लगाया गया। इसे जनप्रतिनिधि द्वारा पद के दुरुपयोग का मामला बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई गई।

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि बाद में यह तर्क दिया जा सकता है कि टैंकर का उपयोग जल विभाग में रसीद कटवाकर किया गया, लेकिन वास्तविकता यह है कि नगर निगम के संसाधनों का उपयोग प्राथमिक आवश्यकताओं, विशेषकर पेयजल आपूर्ति के लिए किया जाना चाहिए। वर्तमान में शहर और आयोजनों में पानी की गंभीर आवश्यकता के बावजूद टैंकर का इस तरह उपयोग होना गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

कांग्रेसी पार्षदों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग आज बुधवार काे कलेक्टर से की है। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम के संसाधनों का दुरुपयोग हुआ है तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में सार्वजनिक संसाधनों का निजी लाभ के लिए उपयोग न हो। इस संबंध में नगर निगम के एमआईसी मेंबर व जल विभाग के प्रभारी सदस्य अखिलेश सोनकर का कहना है कि कोई भी नागरिक जल विभाग में शुल्क जमा करके टैंकर से पानी ले सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर