सदर अस्पताल छपरा की एनएम छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

रैली

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)। छपरा परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल, छपरा स्थित ए.एन.एम. स्कूल की छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली।

रैली सदर अस्पताल परिसर से शुरू होकर शहर के अस्पताल चौक मलखाना चौक, राजेन्द्र स्टेडियम से गुजरी, जिसमें छात्राओं ने तख्तियां और बैनर लिए हुए थे। वे परिवार नियोजन के महत्व और पुरुष नसबंदी से जुड़े मिथकों को तोड़ने वाले नारे लगा रही थीं ।उनका मुख्य जोर इस बात पर था कि परिवार नियोजन केवल महिलाओं की ही नहीं बल्कि पुरुषों की भी जिम्मेदारी है। इस पखवाड़े की थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार के अनुरूप, रैली का उद्देश्य पुरुषों को नसबंदी की सरल, सुरक्षित और प्रभावी विधि अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली में स्वास्थ्यकर्मियों ने भी भाग लिया और आम लोगों को पुरुष नसबंदी के फायदों के बारे में जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर