रेजाउल करीम के बयान पर असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने दी प्रतिक्रिया
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
गुवाहाटी, 12 जनवरी (हि.स.)। ऑल असम मुस्लिम स्टूडेंट्स यूनियन (आम्सू) के पूर्व महासचिव रेजाउल करीम सरकार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद दिए गए एक बयान को लेकर उपजे विवाद पर असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सोमवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। मोरीगांव में आयोजित एक विशाल ज्वाइनिंग कार्यक्रम और सार्वजनिक सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में गोगोई ने रेजाउल करीम सरकार से सार्वजनिक मंचों पर बयान देते समय सतर्कता बरतने की अपील की।
गौरव गोगोई ने कहा कि ‘बर असम’ के निर्माण की बात करते समय शब्दों के चयन और अभिव्यक्ति के अर्थ में बदलाव हो गया, जिससे भ्रम की स्थिति बनी। उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह के सार्वजनिक वक्तव्यों में सावधानी रखी जाए।
इस बीच, विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने भी रेजाउल करीम सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनसे आगे इस प्रकार के बयान न देने का अनुरोध किया।
वहीं, रेजाउल करीम सरकार ने अपने कल के बयान को लेकर खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनके कथन की गलत व्याख्या की है। सरकार ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य ‘बर असम’ का निर्माण है - सदिया से धुबड़ी तक, बराक और ब्रह्मपुत्र घाटी में वास्तविक विकास के माध्यम से समन्वय स्थापित करना। उन्होंने कहा कि मानवता को प्राथमिकता देते हुए व्यापक असमिया समाज को और सशक्त बनाना ही उनका लक्ष्य है।
रेजाउल करीम सरकार ने कहा, “मेरे बयान को अलग तरह से लिया गया। मेरा आशय यह था कि शिवसागर और धुबड़ी की तरह बंगाईगांव, बरपेटा और तिनसुकिया जैसे क्षेत्रों में भी समान विकास होना चाहिए। समान विकास से ही ‘बर असम’ संभव है। मेरा कभी भी शिवसागर को धुबड़ी या धुबड़ी को शिवसागर बनाने का इरादा नहीं रहा। मैं केवल सभी के बीच समन्वय की बात कर रहा था।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



