एपीसीसी ने राहुल गांधी के समर्थन में राजीव भवन में किया विरोध प्रदर्शन
- Admin Admin
- Aug 12, 2025
इटानगर, 12 अगस्त (हि.स.)। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता
प्रदर्शित करते हुए, अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने भी मंगलवार को
राजीव गांधी भवन में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।
धरना 'सत्य, न्याय और लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज़ उठाएं' विषय पर आधारित था, जिसमें एपीसीसी ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक विरोध रैली के दौरान
कांग्रेस के सांसदों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की।
वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तंगा बायलिंग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विपक्ष
के नेता को सत्तारूढ़ सरकार के गलत कामों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का संवैधानिक
अधिकार है।
बायलिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार
विपक्षी दल की आवाज़ दबा रही है और निर्दोष किसानों और उनकी आवाज़ के संवैधानिक
अधिकारों का हनन कर रही है।
समिति ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ हलफ़नामे पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिसूचना
जारी करने के लिए चुनाव आयोग की भी आलोचना की और कहा कि चुनाव आयोग और सत्तारूढ़
सरकार, मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और अनियमितताओं के बारे में
राहुल के विस्फोटक दावों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



