कानपुर में दो शातिर चोर समेत तीन गिरफ्तार, 35 लाख के जेवर बरामद

कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जनवरी को बंद पड़े मकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी करने वाले दो शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले स्वर्णकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्ताें के पास से 35 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद हुआ है। घटना में शामिल एक महिला फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बुधवार काे प्रेसवार्ता में बताया कि केडीए काॅलोनी निवासी चंदन अग्रवाल ने जाजमऊ थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके बड़े भाई गौरव अग्रवाल भी पास में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। 12 जनवरी को वह परिवार के साथ राजस्थान घूमने गए थे। 13 जनवरी को बड़े भाई के पड़ोसी अमित कपूर ने चंदन को फोन कर बताया कि उनके बड़े भाई के घर का मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। सूचना पर चंदन मौके पर पहुंचे तो पाया कि घर की प्रथम मंजिल के कमरों में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में दो संदिग्ध युवक टहल रहे हैं। पुलिस ने जाल बिछाते हुए पियोन्दी गांव से काशीराम कॉलोनी निवासी अंकित गुप्ता और बेकनगंज निवासी फिरोज उर्फ अजमेरी काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले नौबस्ता निवासी स्वर्णकार अनुराग त्रिपाठी को भी पकड़ लिया है।

पूछताछ के दौरान फिरोज ने बताया उसके साथ इस घटना में धोखा हुआ है। दरअसल जब अंकित और फिरोज ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तब अंकित ने फिरोज को बताया कि सारा सामान आर्टिफिशियल है। इसलिए अंकित ने फिरोज को चोरी का हिस्सा भी नहीं दिया और माल का 60 प्रतिशत भाग अपनी मां को दे दिया, जबकि 40 प्रतिशत माल स्वर्णकार अनुराग त्रिपाठी को बेच दिया।

पुलिस ने अंकित की निशानदेही पर उसकी मां द्वारा छुपाए गए करीब 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिए गए। पकड़े गए चोर पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। घटना के बाद से ही अंकीत की मां फरार चल रही है। शेष माल की रिकवरी और फरार महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर