आरएएस अधिकारी सुराणा की डेंगू से मौत

उदयपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एवं उदयपुर के पंजीयन और मुद्रांक विभाग में महानिरीक्षक पद पर पदस्थापित तरू सुराणा की डेंगू से शनिवार को मौत हो गई। वह एक माह से डेंगू से पीड़ित थी और कुछ समय से चेन्नई में उनका उपचार चल रहा था।

शहर के पंचवटी में रहने वाली डीआईजी स्टाम्प तरू सुराणा को गत 6 सितम्बर को तेज बुखार की शिकायत हुई। प्रारंभिक उपचार घर पर ही लेने के बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर गीतांजलि हॉस्पिटल में जांच में उन्हें डेंगू पॉजिटिव की पुष्टि हुई। गत 13 सितम्बर को भर्ती कराए जाने के बाद यहां भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर एमजीएम हॉस्पिटल चेन्नई के डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें 18 सितम्बर को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया। तीन भाई-बहन में सबसे बड़ी तरू को तेज बुखार था, लेकिन उसके प्लेटलेट्स कम नहीं थी। डॉक्टर्स का कहना है कि यह काफी रेयर केस था, क्योंकि डेंगू में प्लेटलेट्स गिरती हैं, जबकि तरू के उतनी कम नहीं थीं। चेन्नई में एक पखवाड़े इलाज चलने के बाद शनिवार को अलसुबह तरू ने सांस छोड़ दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर