नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) की विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को शालीमार बाग के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाल ही में बीसी ब्लॉक में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता रचना यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरडब्ल्युए की अध्यक्ष होने के बाद भी दो घंटे तक किसी ने भी शव को छुआ तक नही, जबकि पास में ही पुलिस स्टेशन था।
आतिशी ने कहा कि रचना यादव अपने पति की हत्या की चश्मदीद गवाह थीं और उनकी गवाही 7 फरवरी को न्यायालय में होनी थी। इसके पहले ही उन्हें मार दिया गया। उन्होंने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि ये किस प्रकार की राजनीति की जा रही है कि दिनदहाड़े किसी महिला की हत्या कर दी गई और किसी ने एक भी सवाल तक नही किया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है, किसी भी इलाके में कोई नागरिक सुरक्षित नहीं है। ये घटना न केवल कानून-व्यवस्था की विफलता है, बल्कि गवाहों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



