लखनऊ, 20 जुलाई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने रविवार को एटीएम बूथ के बाहर खड़े लोगों का एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच आराेपिताें को गोसाईगंज इलाके से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ल, उमेश यादव, रोशन सिंह, प्रयागराज निवासी शिव प्रकाश सिंह और विपेंद्र सिंह के पास से अलग-अलग बैंकों के 75 एटीएम कार्ड, एक कार और पांच हजार रुपये समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों को एक संगठित गिरोह है, जो यूपी, एमपी, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर आदि राज्यों से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसा निकालने का काम करते हैं। वह लोग पैसा निकालने वाले युवक के पीछे खड़े होकर किसी तरह उनका गोपनीय नंबर देख लेते हैं। इसके बाद उन्हें धक्का देकर या अन्य किसी बहाने से उनका एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर पैसा निकाल लेते हैं। यह काम बहुत दिनों से किया जा हा है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शिव प्रकाश के खिलाफ दो, रोशन सिंह पर आठ, विपेंद्र सिंह पर 13, उमेश यादव पर 16 और ज्ञानेंद्र शुक्ला पर आठ मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



