इविवि के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन शर्मा को मिला जल जीवन मिशन पर रिसर्च प्रोजेक्ट

प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार शर्मा को भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की ओर से जल जीवन मिशन पर शोध परियोजना के लिए 10.50 लाख रूपयों का अनुदान प्रदान किया गया है।

यह परियोजना केंद्र सरकार की हर घर जल योजना को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे स्थानीय जल स्रोतों का पता लगाना है, जिससे देश के चूरू जिला जैसे शुष्क एवं लद्दाख जैसे सीट मरुस्थलीय क्षेत्र में सतत परियोजना आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

परियोजना के निदेशक डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि यह परियोजना वैश्विक सतत विकास लक्षण का सबके लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति पर कार्य करेगी। जो विकसित भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी। यह न केवल प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करेगी बल्कि शुष्क एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सतत जलापूर्ति के विभिन्न आयामों पर गहन शोध करेगी। इसके माध्यम से नीति निर्माता का आवश्यक डेटा और सुझाव उपलब्ध करवाए जाएंगे। जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रबंधन और वितरण प्रणाली में सुधार के लिए सटीक और व्यवहारिक समाधान विकसित करने में सहयोगी होंगे।

ये है परियोजना में सम्मिलित टीम

जल जीवन मिशन रिसर्च प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट निदेशक डॉ पवन कुमार शर्मा के साथ इस शोध परियोजना में सह प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. आर पी सिंह पृथ्वी एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय और डॉ. हरनाम सिंह सहायक प्रोफेसर बी.सी गवर्नमेंट कॉलेज फार वूमन, नागल चौधरी हरियाणा शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर