ऑक्टा ने भी कोलकाता की घटना पर कड़ी निंदा की

प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ नृशंस बलात्कार और हत्या से पूरा देश सदमे में है। जहां देश भर के चिकित्सक सड़कों पर उतर आए वहीं अब विश्वविद्यालय के सबसे बड़े संगठन ऑक्टा के शिक्षकगण भी इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की इस अनमोल बेटी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है और उन मौजूदा स्थितियों की भी निंदा करता है, जिनके कारण परिसर के अंदर इस अपराध को बेखौफ अंजाम दिया जा सका। सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय शोक संतप्त परिवार और उनके सहयोगियों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को अपना पूरा समर्थन व्यक्त करता है।

प्रशिक्षु डॉक्टर के विरुद्ध हुए इस बर्बर अपराध से सम्पूर्ण चिकित्सा एवं शिक्षण जगत स्तब्ध है। यदि शिक्षा के केन्द्रों में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती तो यह प्रशासन की अक्षमता को दर्शाता है। यह घटना न केवल हमारे समाज में महिलाओं की असुरक्षा को उजागर करती है, बल्कि समाज की अथक सेवा करने वाले चिकित्सा पेशेवरों के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित करती है। हम आईएमए-एएमए और देश भर के सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और नागरिकों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। ऑक्टा पीड़ित को न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने और सभी चिकित्सा संस्थानों में मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने का आग्रह करता है।

उन्होंने कहा कि, इस चुनौतीपूर्ण समय में यह महत्वपूर्ण है कि हम न्याय और सुरक्षा की अपनी मांग के प्रति एकजुट और दृढ़ रहें। ऑक्टा इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आईएमए द्वारा आवश्यक समझी जाने वाली किसी भी आगे की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार है। हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी त्रासदियों की पुनरावृत्ति कभी न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर