आरक्षण विरोधी साजिशों के खिलाफ भाकपा माले सहित अन्य दलित संगठनों ने किया भारत बंद

बेतिया, 21 अगस्त (हि.स.)। भरत बंद के समर्थन में भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जूलूस निकाल कर भारत बंद को सफल बनाया।

माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आरक्षण के सवाल पर सरकार और सरकारी ख़्याल के लोगों की मंशा न्याय और समता देने की नहीं है। वे बिना ठोस आंकड़ों और रोड-मैप के उप-वर्गीकरण (कोटा के अंदर कोटा) के आधार पर विभाजन करके समाज को आपस में ही उलझा देने और आपस में बाटने की साजिश कर रहा है। इस लिए समाजिक न्याय देने की मंशा है तो पूरे देश में सबसे पहले जातिगत गणना करानी होगी मगर मोदी सरकार जातिगत गणना कराने से भाग रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय में आया है जब आरक्षण को खत्म कर देने वाली पार्टी भाजपा आज सत्ता में विराजमान है, भाजपा के सत्ता में रहते संविधान और आरक्षण सुरक्षित नहीं रह सकतीं है। भाजपा को भगाना होगा।

भाकपा माले जिला नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आरक्षण के अन्दर आरक्षण का खेल बंद कर दलितों के सबसे कमजोर हिस्सो तक विकास कैसे पहुंचे इस की गारंटी करनी चाहिए। जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, अभी काफी विरोध के बाद लैटरल इंट्री के ज़रिए जॉइंट सेक्रेटरी बनाए जाने का विज्ञापन को रद्द करना पड़ा है।, मगर कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग द्वारा 𝟑𝟔𝟖 पदों पर विज्ञापन निकाला गया है, इसका क्या होगा? आरक्षित वर्ग के अधिकारों पर खुलेआम डाका डाला गया। सबके सामने आरक्षण लूटा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर