75 वर्षीय अब्दुल गफ्फार 45 वर्षों से राजनेताओं-फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों की बना रहे पतंगें

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के दो दिन ही शेष रहे गए है। जयपुर के पतंग बाजार में एक विशेष आकर्षण का केंद्र बने हैं 75 वर्षीय अब्दुल गफ्फार। गफ्फार पिछले 45 वर्षों से राजनेताओं-फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों की पतंगें बना रहे हैं। अब तक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, अरविंद केजरिवाल, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, मुख्यमंत्री भजनलाल, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, अमीन कागजी और रफीक खान सहित कई प्रमुख राजनेताओं की पतंगें तैयार की हैं।अब्दुल गफ्फार लंबे समय से हांडीपुरा पतंग बाजार में इस अनोखे कारनामे को अंजाम दे रहे है। वह इन पतंगों को शौक के तौर पर तैयार करके राजनेताओं को तोहफे में देते हैं। इससे पूर्व उन्होंने उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे को उनकी पतंगे भेंट की है। उनकी पतंगों पर समसामयिक संदेश भी होते हैं जैसे कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने का संदेश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और एड्स जागरूकता। उन्होंने ऐसी पतंगे भी कई आयोजन पर बनाकर दी है।यह खास पतंग बनाने में चार से पांच दिन लगते है। पतंग बनाते समय नेता के पहनावे के लिए उनके कपड़ों के रंग का भी ध्यान रखा जाता है। पतंग के लिए उसी तरीके से डिजाइन दी जाती है। कोई नेता पेंट शर्ट पहनता तो उसे वहीं बनावट दी जाती है और कोई यदि कुर्ता पायजामा या शेरवानी पहनता है तो उसे वहीं बनावट दी जाती है। उन्होंने बताया कि ये खास पतंगे वह बेचने के लिए नहीं बनाई जाती। अब तक उन्होंने ऐसी करीब दो सौ खास पतंगे बनाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर