पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच मनमुटाव की चर्चा है। वह आजकल ऐश्वर्या और आराध्या के साथ भी नजर नहीं आते हैं। अब अभिषेक को लेकर खबर है कि उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में एक फ्लैट खरीदा है। दिलचस्प बात यह है कि यह फ्लैट अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' के पास है।
बच्चन परिवार के पास जुहू में 5 बंगले और आलीशान फ्लैट हैं। कई संपत्तियों का मालिक एक ही बिल्डर है, जो अमिताभ का प्रशंसक है। अभिषेक को हाल ही में जुहू में एक और फ्लैट मिला है। ये फ्लैट उनके अपने जलसा बंगले के पास है, लेकिन उन्होंने ये अपार्टमेंट किसी दूसरे बिल्डर से लिया है। अभिषेक का यह फ्लैट बेहद आलीशान है और यहां से समुद्र तट का नजारा भी दिखता है। इस अपार्टमेंट में सिर्फ अभिषेक ही नहीं, बल्कि अभिनेता अक्षय कुमार ने भी फ्लैट लिया है।
अभिषेक बच्चन ने दो महीने पहले ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीदे थे। इस प्रॉपर्टी पर 15.42 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब वह एक और संपत्ति हासिल कर फिर से सुर्खियों में हैं।
-----------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे