अभिषेक और वरुण ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप थ्री में पहुंचे
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
दुबई, 05 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुषों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी की है। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम की 4-1 से जीत में अहम किरदार निभाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी छलांग लगाई है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के अंतिम मैच में अभिषेक की 54 गेंदों पर खेली गई 135 रनों की शानदार पारी ने उन्हें 38 स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की है, जिससे वह हमवतन तिलक वर्मा से आगे निकल गए हैं और केवल ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड से पीछे हैं। तिलक वर्मा एक स्थान नीचे खिसकर तीसने स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती भी तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज के आखिरी दो मैचों में दो-दो विकेट लिए हैं। सीरीज में उनके कुल 14 विकेटों ने उन्हें इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है जो पिछले सप्ताह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के बाद अकील होसैन से पीछे हो गए हैं। वरुण के अलावा गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आखिरी दो मैचों में चार विकेट लेने के बाद छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ----------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह