तृणमूल के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे अभिषेक बनर्जी, आठ अगस्त को वर्चुअल बैठक
- Admin Admin
- Jul 31, 2025
कोलकाता, 31 जुलाई (हि.स.) ।
वोटर सूची में निगरानी और बंगाली भाषी लोगों पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ आंदोलन को लेकर तृणमूल कांग्रेस अब संगठन को और सक्रिय करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आगामी आठ अगस्त, शुक्रवार को शाम चार बजे एक अहम वर्चुअल बैठक करने जा रहे हैं।
पार्टी की ओर से गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर बैठक की जानकारी संबंधित नेताओं को दी गई है। बैठक में सभी सांसद, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सभापति और कोलकाता नगर निगम के सभी पार्षद हिस्सा लेंगे।
एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर बाकी सभी शाखा संगठनों के प्रमुख, राज्य समिति के सदस्य, जिला परिषद चेयरमैन और जिलाध्यक्ष, साथ ही कोलकाता के सभी ब्लॉक अध्यक्ष भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
बैठक में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संगठनों तथा वेबकूपा को छोड़कर बाकी सभी शाखा संगठनों के जिला अध्यक्ष और चेयरमैन को भी आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले भी अभिषेक बनर्जी ने वोटर लिस्ट से जुड़े मुद्दों पर इसी तरह एक बैठक की थी। हालांकि इस बार की बैठक में किन-किन मुद्दों पर बात होगी, इसको लेकर पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ आंदोलन तेज करने और भाषाई विधीकरण की राजनीति पर गहन चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय



