
—जनकल्याण एवं विश्व शांति के संकल्प के साथ श्री विश्वेश्वर का अभिषेक
वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुरुवार को मध्यान भोग आरती के उपरांत जनकल्याण एवं विश्वशांति की मंगलकामना के साथ त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया गया। यह पुण्य अवसर सनातन धर्म की अस्मिता, राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा के संकल्प से ओतप्रोत था।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा स्थापित शिविर में सहयोगी रहे श्रद्धालु कुलदीप नारायण पाण्डेय, मनोज उपाध्याय एवं रमेश चन्द्र ओझा संगम का पावन जल लेकर धाम पधारे। उन्होंने मंदिर न्यास को अवगत कराया कि हाल ही में पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले के प्रतिकारस्वरूप वे बाबा विश्वनाथ का अभिषेक त्रिवेणी जल से करना चाहते हैं। श्रद्धालुओं का यह भाव मंदिर न्यास ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह अभिषेक बर्बर धार्मिक आक्रमणों के विरुद्ध एक सशक्त सनातन प्रतिवाद, राष्ट्रीय नेतृत्व में दृष्टा और सैन्य शौर्य की अभिवृद्धि की प्रार्थना के रूप में किया जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भी प्रतिनिधि के रूप में भाग लेकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई। मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधियों के साथ हुए इस आयोजन में राष्ट्र की सुरक्षा, सनातन धर्म की प्रतिष्ठा और उसके संरक्षण हेतु विशेष प्रार्थनाएँ की गईं। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की इस राष्ट्रवादी भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से सनातन नागरिक सीमाओं की रक्षा हेतु अपने भावों का रचनात्मक प्रकटीकरण करते हैं। यह भाव सशस्त्र बलों के आत्मबल और राष्ट्रभक्ति को नई ऊर्जा देता है। अंत में बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गई कि वे समस्त राष्ट्र को आत्मबल, साहस, शौर्य और एकता का भाव प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी