![](/Content/PostImages/5cc736f81f51cba4641546d40c7aee6b_343769334.jpg)
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रदेश में सराहनीय कार्य किए गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में मनरेगा के तहत 84.89 लाख सक्रिय जॉब कार्ड हैं।
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डग और भवानी मंडी पंचायत समिति में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य किए गए हैं, जो ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में डग पंचायत समिति में 49 हजार 576 तथा पंचायत समिति भवानी मण्डी में 24 हजार 541 सक्रिय जॉब कार्ड हैं।
इससे पहले विधायक कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डग में एक जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सार्वजनिक श्रेणी के 524 एवं व्यक्तिगत श्रेणी के 490 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने स्वीकृत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित