हत्या मामले में फरार पच्चीस-पच्चीस हजार के इनामी देवर-भाभी गिरफ्तार

कानपुर,10 नवम्बर(हि.स.)। बिधनू थाने की पुलिस रविवार को कुछ माह पूर्व हुई हत्या मामले में फरार चल रहे पच्चीस-पच्चीस हजार के इनामी देवर-भाभी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि प्रेम संबंध का राज खुलने के भय से महिला ने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति को मार डाला। पकड़े गए दोनों अरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अरोपितों में बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव निवासी मनोज अवस्थी पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र अवस्थी और उसकी भाभी पूनम अवस्थी उर्फ गुड़िया पत्नी स्वर्गीय दिनेश अवस्थी है। मनोज के खिलाफ हत्या समेत तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज है। जबकि उसकी भाभी पूनम के खिलाफ हत्या का एक मात्र मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध थे, यह जानकारी जैसे ही दिनेश अवस्थी को हुई तो उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी।

उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल 2024 को बिधनू थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था कि मनोज अवस्थी अपने सगे भाई दिनेश अवस्थी की हत्या करके शव को गांव के बाहर तालाब में छिपा दिया है। वारदात के बाद से दोनों फरार थे। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था। जिन्हें आज गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर