सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में आठ महीने से फरार
पांच हजार रुपये के इनामी सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। अमरजीत हत्याकांड में
वांछित आराेपी पर 13 जनवरी 2025 को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी। रविवार
को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
हरिश,
निवासी बाजिदपुर सबोली ने 21 अप्रैल 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने चाचा अमरजीत
उर्फ मोनू के साथ स्कूटी पर नरेला खाना लेने जा रहे थे। रास्ते में नरेला-सबोली रोड
पर एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें गोलू, सीटू, आशीष
उर्फ बाली, और मुकेश उर्फ सीटू शामिल थे। गोलू ने हरिश और अमरजीत को रोककर धमकी दी।
इसी बीच, सीटू ने गोलू के कहने पर फायरिंग की। एक गोली हरिश के पास से निकल गई, जबकि
दूसरी गोली अमरजीत को कमर में लगी। अमरजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत
घोषित कर दिया गया। मामले
में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव
ने 13 जनवरी 2025 को नविंदर उर्फ गोलू पर पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस
ने नविंदर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना