एबीवीपी अधिवेशन : नए दायित्वों की घोषणा, मनीष राय बने हरिद्वार विभाग संगठन मंत्री

हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 25वें प्रांत अधिवेशन के अंतिम दिन नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। अधिवेशन में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों से 1002 विद्यार्थी प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रदेश की नई टीम में हरिद्वार से विशाल भारद्वाज को प्रदेश सह मंत्री, मनीष राय को पुनः हरिद्वार विभाग संगठन मंत्री, मेघा शर्मा को सह शोध कार्य प्रमुख तथा ईशा और कार्तिक सैनी को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

समापन पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की फैक्टरी है। विद्यार्थी परिषद से प्रशिक्षित व संस्कारित होकर निकले कार्यकर्ता देश में कई सरकारों का नेतृत्व कर रहे है।

प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल ने कहा कि अधिवेशन में प्रदेशभर के कुल 1002 छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें 617 छात्र, 364 छात्राएं और 21 शिक्षक शामिल है।। उत्तराखंड प्रांत के इतिहास में यह अब तक का का सबसे बड़ा अधिवेशन रहा।

इस मौके पर प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, व्यवस्था प्रमुख डॉ. रितेश वशिष्ठ, एबीवीपी के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, डॉ. ममता सिंह, डॉ. रमाकांत, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. चर्चित बालियन, डॉ. अनूप बहुखंडी, डॉ. हरदीप, डॉ. रिंकू छोकर, हर्षित सैनी, आशीष पंवार, प्रवीण बंगवाल, राघवेंद्र, आशु मलिक आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर