अभाविप ने शुरू किया ऋतुमति अभियान

भागलपुर, 20 मार्च (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नवगछिया जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को नारायणपुर में विभिन्न जगहों पर ऋतुमति अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें मुख्य तौर पर सुदूर बस्ती में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड, विटामिन, कैल्शियम, आयरन की गोली का निशुल्क वितरण किया गया और सेनेटरी पैड का उपयोग के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार प्रांत छात्रा सह संयोजक साक्षी कुमारी ने बताया कि ऋतुमति अभियान नवगछिया संगठन जिला के विभिन्न प्रखंडों में चरणबद्ध तरीका से चलाया जाएगा। आज प्रथम दिन नारायणपुर इकाई के उत्क्रमिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुरारपुर, नारायणपुर में शुरुआत किया गया। जिसमें स्कूल में पढ़ रही छात्रा के बीच कैल्शियम, आयरन, विटामिन की गोलियां, सेनेटरी पैड, ओ आर एस घोल का वितरण सैकड़ों छात्राओं के बीच चलाया गया। राष्ट्रीय कला मंच दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने बताया है यह अभियान मुख्य रूप से छात्राओं का है। इसीलिए सुदूर ग्रामीण बस्ती और छात्राओं के विद्यालय में चलाया जाएगा। अभियान में कार्य कर रही सभी विद्यार्थी परिषद की छात्रा और छात्र कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं।

जिला सह संयोजक कुंदन पोद्दार ने बताया कि यह अभियान आगे भी अभी कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर जारी रहेगा। ऋतुमति अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक विश्वास वैभव, प्रांत सह छात्रा प्रमुख साक्षी कुमारी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मधुर मिलन नायक, जिला सह संयोजक कुंदन पोद्दार, दीपा कुमारी, दीक्षा कुमारी, भानु कुमारी, तनु भारद्वाज, सोनम कुमारी, तुलसी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर