शोभायात्रा के दौरान विद्युत पोल गिरने से महिला की मौत

चित्तौड़गढ़, 17 सितंबर (हि.स.)। जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को शोभायात्रा के दौरान डीजे वाहन में बिजली की केबल फसने विद्युत पोल गिर गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं दूसरी युवती घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। निकुंभ थाना पुलिस मौके पर पहुंची इस मामले में घायल युवती को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।

पुलिस के अनुसार भदेसर उपखंड के गरदाना में अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शोभायात्रा निकाल रही थी। इसमें चतुर्दशी का व्रत करने वाले महिला और पुरुष शामिल थे। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। शोभायात्रा में डीजे भी चल रहा था। इसी दौरान गरदाना गांव के ही गाडरी मोहल्ले में डीजे का वाहन विद्युत केबल में फंस गया। चालक ने ध्यान नहीं दिया और रेस बढ़ा दी। इसके कारण बिजली का पोल धराशायी हो गया। विद्युत तार भी नीचे गिर गया और करंट प्रवाहित हो गया। इसमें उदी पत्नी बद्रीलाल गाडरी (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कृष्णा पुत्री श्यामदास (22) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद घायलों को तुरंत चिकित्सालय भेजा गया। मृतका के शव को निकुंभ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मौके पर पहुंची निकुंभ पुलिस ने घटना की जानकारी ली। विद्युत तार को ग्रामीणों के सहयोग से हटवाया। इस मामले में पुलिस की और से आवश्यक कार्यवाही जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर