चकराता के लोखंडी में हादसा, खाई में गिरी कार, दो की मौत

देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। देहरादून जिले के चकराता स्थित लोखंडी में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह थाना चकराता ने एसडीआरएफ को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया। एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार ने बताया कि चकराता के लोखंडी के पास कार करीब 900 खाई में गिरी थी। वाहन में सवार दो लोगों में से दो की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि शिनाख्त की कार्रवाई गतिमान है। -----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर