महाकुंभ : सड़क हादसे में आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर व उनके शिष्य घायल
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
प्रयागराज, 28 दिसंबर (हि.स.)। आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरी जी महाराज शनिवार देर शाम सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए स्वरुप राजरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव जंग बहादुर यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में स्थित आवाहन अखाड़े की छावनी के लिए शनिवार की देर शाम लखनऊ से अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। नवाबगंज थाना क्षेत्र में उनकी कार में एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरी महाराज एवं कार चालक प्रकाश शुक्ल एवं उनका सहयोगी संत ब्रम्हचारी निहाल घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल सभी लोगों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार जारी है। पीठाधीश्वर सहित सभी का जीवन खतरे से बाहर है। इस संबंध में तहरीर लेकर आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह रविवार को आयोजित होने वाले महाकुम्भ क्षेत्र में वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अखाड़ों के धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल