मैगल कार हादसे में बेटी के सिर से उठा मां का साया

मंडी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी - पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों में से एक महिला अंजली की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में सवार अन्य दो लोग अंजली के पति दीपक और उनकी तीन साल की बेटी नाइशा घायल हुए हैं। दोनों का उपचार जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। कार चालक दीपक निवासी बालकरूपी जोगिंद्रनगर मंडी, अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहे थे। मैगल के पास गाड़ी का संतुलन खोने से यह 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकालकर जोनल अस्पताल पहुंचाया।

मृतका अंजली का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुखद हादसे में छोटी बच्ची नाइशा ने अपनी मां को खो दिया और उसके सिर से मां की ममता का साया उठ गया। पद्घर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर