हादसा या आत्महत्या? रेलवे ट्रैक पर मिला चंदौली के अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

- खेती-किसानी के साथ मजदूरी करता था अधेड़

मीरजापुर, 26 सितम्बर (हि.स.)। जमालपुर थाना क्षेत्र के जीवनाथपुर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मृत पाए गए अज्ञात व्यक्ति की पहचान शुक्रवार को हो गई है। मृतक की पहचान चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के जिवधीपुर निवासी 42 वर्षीय गोपीचंद यादव पुत्र रामदयाल यादव के रूप में हुई है।

गोपीचंद यादव खेती-किसानी के साथ मजदूरी भी किया करते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। अचानक हुई इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर धड़ से कटा शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। शव की पहचान न हो पाने से पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई थी। जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव की तस्वीरें विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की गईं। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान गोपीचंद यादव के रूप में की।

फिलहाल पुलिस की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल और कॉल डिटेल की जांच की जाएगी। इसके अलावा परिजनों से भी उसकी मानसिक हालात और हाल की परिस्थितियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर