प्रयागराज में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। करछना थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई। जबकि एक ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र में धरवारा गांव के समीप सोमवार भोर में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने अचानक भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल चालक को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे मे प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना व कस्बा निवासी सद्दाम हुसैन 38 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर परिवार को सूचना दिया और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। दूसरी घटना करछना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ई-रिक्शा पलटने से छत्तीसगढ़ के विलासपुर जनपद के मस्तुरी थाना क्षेत्र के रौड़की गांव निवासी रुद्र सोनवानी 6 वर्ष पुत्र अभिमन्यु सोनवानी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल