
मोरबी, 27 अप्रैल (हि.स.)। जूनागढ़ से मोरबी जेल में ट्रांसफर हो रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना मोरबी जिले के टंकारा के मीताणा गांव के समीप की बताई गई है। टॉयलेट जाने की बात कहकर आरोपित भाग निकला।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जूनागढ़ से मोरबी जेल में आरोपित हसमुख उर्फ चुवी वाघेला को पुलिस वाहन से मोरबी जेल ले जाया जा रहा था। इस बीच मोरबी जिले के टंकारा के मीताणा गांव के समीप सुबह 10.30 बजे के आसपास वाहन गर्म हो जाने की वजह से खजूरा होटल की पार्किंग में वाहन रोका गया। इस दौरान आरोपित हरसुख वाघेला ने टॉयलेट जाने की इच्छा व्यक्त की। पुलिस कर्मचारी उसे होटल के टॉयलेट में ले गए। टॉयलेट से बाहर निकलते वक्त आरोपित एएसआई जयेश से हाथ छुड़ाकर हथकड़ी के साथ दीवार कूदकर भाग निकला।
मामले में भवनाथ थाने के पीएसआई रविशंकर डामोर ने टंकारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय