महिला सांसद से झपटमारी मामले में आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के एक पॉश इलाके में महिला सांसद के साथ हुई झपटमारी की वारदात को दक्षिण जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। इस मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि आराेपित हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। पकड़े गए आराेपित की पहचान ओखला इंडस्ट्रियल एरिया निवासी सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू (24) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के 15 से अधिक थानों में दर्ज कुल 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर