जांजगीर : पुलिस सुरक्षा से भागा आरोपित, एसपी ने लापरवाही बरतने पर आरक्षक को किया निलंबित

कोरबा/जांजगीर चांपा, 6 अगस्त (हि. स.)। जिले के थाना नवागढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल करने जा रहा था, तभी वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिससे एसपी ने लापरवाही बरतने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि आरोपित करन गोस्वामी निवासी सोठी थाना बम्हनीडीह को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था, जिससे पुलिस उसे न्यायालय नवागढ़ में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया था। जहां आरोपित का जेल वारण्ट बनने से जिला जेल खोखरा जांजगीर दाखिल करने जा रहा था। इसी दौरान जांजगीर में आरोपित करन गोस्वामी द्वारा आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया।

इस प्रकार आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य के द्वारा मुल्जिम सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी विवेक शुक्ला द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबन कर रक्षित केंद्र जांजगीर संबद्ध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर