देवरिया, 08 जुलाई (हि.स.)। सलेमपुर पुलिस ने मंगलवार काे एक शातिर आराेपित काे गिरफ्तार किया है। उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी। उसके खिलाफ की गई शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर विवेक राठौर नाम की आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर थाना सलेमपुर पुलिस ने गहनता से जांच की। पोस्टकर्ता की पहचान साकिन रजडीहा निवासी विवेक कुमार के रुप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक



