खनन पट्टा क्षेत्रों में अनियमितता मिलने पर पट्टाधारकों के खिलाफ कार्यवाही

--300 वाहनों से डेढ़ करोड़ का वसूला गया राजस्व

हमीरपुर, 02 मार्च (हि.स.)। रविवार को सोशल मीडिया में मौरंग खंड 26/8 चंदवारी घुरौली शुरू होते ही ओवरलोडिंग का खेल शुरू होने के वायरल वीडियो मामले में राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की। जिसमें मौरंग संचालक द्वारा की जा रही अनियमितताएं नहीं मिलीं।

वायरल वीडियो में ओवरलोडिंग, खनन क्षेत्र में धर्मकांटा पर लगे पीटी जैड शोपीस बनकर रह जाने व एनआर में ट्रक निकालकर लाखों रुपये के राजस्व को चूना लगाने जैसे आरोप थे। अधिकारियों की जांच में पाया कि ग्राम चंदवारी घुरौली के खंड संख्या 26/8 के अनुज्ञा पत्र धारक अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र के अंदर खनन कार्य कर रहे हैं। नदी की जलधारा में खनन कार्य होना नहीं पाया गया। उधर जिलाधिकारी के निर्देश पर माह जनवरी से फरवरी तक 16 खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच की गई। जिसमें से 10 खनन पट्टा क्षेत्रों में अनियमितता मिलने पर पट्टाधारकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। अवैध खनन/ परिवहन पर करीब 300 वाहनों से डेढ़ करोड़ का राजस्व वसूला गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर