गृहकर, जलकर जमा न करने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई : पीके द्विवेदी
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

-31 मार्च तक जमा करें गृहकर और जलकर-नियत तिथि के बाद गृहकर पर 12 प्रतिशत ब्याज एवं जलकर पर 10 प्रतिशत देना होगा सरचार्ज
प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। नगर निगम में लम्बे समय से गृहकर व जलकर न जमा करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी की जा रही है। इसके बाद भी जिन लोगों ने करों का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ निगम की ओर से अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह बातें मंगलवार को सिविल लाइन्स स्थित नगर निगम कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी के द्विवेदी ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि क्योंकि निगम की आय का मूल श्रोत गृहकर और जलकर हैं। ऐसे में नगर निगम इन करों की वसूली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। निगम द्वारा पुराने 80 वार्डों से कुल 2.36 लाख भवनों से करों की वसूली की जानी है, अब तक 1.50 लाख भवनों से करों की वसूली हो सकी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं बिना व्यवधान नागरिकों तक पहुंचती रहें और सभी नागरिक सुविधाओं का प्रयास निरंतर चलता रहे। इसके लिए लोगों को गृहकर और जलकर नियत समयावधि तक जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
130 करोड़ कर वसूली का है लक्ष्यमुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में नगर निगम में कुल सम्पत्तियों 2,36,338 के सापेक्ष 1,46,210 सम्पत्तियों द्वारा कुल धनराशि 95.50 करोड़ रूपए की वसूली की जा चुकी है। नगर निगम का लक्ष्य विगत वित्तीय वर्ष की वसूली 104.54 करोड़ में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 130 करोड़ निर्धारित है। उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र की बात करें तो यहां से अब तक सिर्फ दो हजार भवन स्वामियों ने गृहकर जमा किया है। निगम की तरफ से लम्बे समय से गृहकर और जलकर नहीं जमा करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जानी है। ऐसे भवनों की संख्या 3 हजार 108 है। जलकल विभाग के जीएम कुमार गौरव ने बताया कि जलकल में 1,02,005 सम्पत्तियों द्वारा कुल धनराशि 103.29 करोड़ रूपए की वसूली की जा चुकी है।
एकल वेबसाइट पर देख सकते हैं गृहकर एवं जलकर का विवरणमुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि नगर निगम एवं जलकल विभाग की एकल वेबसाइट ‘https://allahabadmc.gov.in’ का संचालन किया जा रहा है, जिससे नागरिक गृहकर एवं जलकर का विवरण एक ही वेबसाइट पर देख सकते हैं एवं पेमेंट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के पश्चात गृहकर पर 12 प्रतिशत ब्याज एवं जलकर पर 10 प्रतिशत सरचार्ज देय होगा।
ऑनलाइन टैक्स जमा करने वालों की बढ़ी संख्या मुख्य कर अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आनलाइन यूपीआई, कार्ड, नेट बैंकिंग से 14.16 करोड़ (36109 हाउस होल्ड) की वसूली प्राप्त हुई जो पिछले वित्तीय वर्ष से 7.43 करोड़ की तुलना में लगभग दोगुनी है। नागरिक पीएमसी 24×7 मोबाइल ऐप अथवा वेबसाइट के माध्यम से अपने गृहकर जलकल व अन्य से सम्बंधित समस्या दर्ज कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र