अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी सीज़

हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी को सीज किया है। राजस्व टीम की कार्रवाई से पूर्व खनन माफिया मौका देखकर भाग निकले।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन की सूचना के बाद नायब तहसीलदार रुड़की व राजस्व निरीक्षक मंगलोर के नेतृत्व में दो टीम गठित कर छापेमारी की गई । औचक छापेमारी में खनिज से भरी एक टैक्टर ट्रॉली को जलालपुर से, एक ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को बेडपुर से तथा एक ट्रैक्टर ट्राली को कान्हापुर से पकड़ा गया। सभी वाहनों को लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सीज किया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने कहा कि अवैध खनन को लेकर प्रशासन बेहद सख्त है और ऐसे लोगों पर छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। छापेमारी टीम में पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार धनीराम सैनी एवं प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार व राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर