जींद : पंचायती जमीन की प्रॉपर्टी आईडी फर्जी तरीके से नाम करने की शिकायत

जींद, 17 अप्रैल (हि.स.)। सैनी मोहल्ला के लोगों ने गुरूवार को अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य से मिल कर उन्हीं के कॉलोनी के विजय नामक युवक व कुछ अन्य युवकों द्वारा पंचायती जमीन की प्रॉपर्टी आईडी फर्जी तरीके से युवा सैनी सभा के नाम करवाने की शिकायत दी है। इन लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सांठगांठ कर यह फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनवाई गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने इन लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

गुरूवार को सैनी मोहल्ला निवासी बीजेपी नेता हरिदास सैनी, पूर्व पार्षद रूपराम, डेरा ज्वालमाला के महंत स्वामी सदानंद, जसवंत सैनी, संतराम सैनी, राहुल सैनी, रमेश सैनी, जयपाल सैनी, राजेश कुमार, सतीश सैनी, आनंद सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपायुक्त कार्यालय पंहुचे। ये लोग अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य से मिले और शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में पंचायती जमीन है जो कि सैनी समाज की है।

आरोप लगाया कि कॉलोनी के विजय नामक युवक ने नगर परिषद के कर्मचारियों से सांठगांठ कर इस पंचायती जमीन की फर्जी प्रॉपर्टी आईडी युवा सैनी सभा के नाम बनवा ली जबकि इस जमीन से युवा सैनी सभा का कोई लेना देना नहीं है। यह जमीन सैनी समाज की पंचायती जमीन है। इन लोगों ने अतिरिक्त उपायुक्त से इस फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाले व इसमें शामिल नगर परिषद के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की मांग की है। अतिरिक्त उपायुक्त ने इन लोगों को आश्वासन देते हुए मामले जांच के आदेश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर