अवैध खनन व परिवहन करते पाए जाने पर 93 ट्रकों पर कार्रवाई

-सरकार के खजाने में जमा होगा साठ लाख रुपये का राजस्व

हमीरपुर, 11 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी के फरमान पर हमीरपुर जिले में मंगलवार को एआरटीओ और खनिज विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन व परिवहन पर शिकंजा कसते हुए 93 ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की है। मौरंग का अवैध परिवहन करने पर सभी ट्रकों को चालान कर उन पर साठ लाख रुपये का जुर्माना किया है। इस कार्रवाई से ट्रक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि संयुक्त टीम ने चौबीस घंटे के अंदर सड़कों पर जांच चेकिंग कर 93 ऐसे ट्रक पकड़े है जो अवैध परिवहन कर रहे थे। इन सभी का चालान किया गया है। जिससे साठ लाख रुपये का राजस्व सरकार के खजाने में जमा होगा। बताया कि अभी तक उनतीस ट्रकों से साढ़े पन्द्रह लाख से अधिक रुपये राजकीय कोष में जमा कराए गए हैं। इसके अलावा पन्द्रह वाहनों काे चिकासी और अठारह ट्रक जलालपुर थाना पुलिस के हवाले किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी बड़ी संख्या में मौरंग के ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर