जांजगीर : आबकारी विभाग द्वारा शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा आज गुरुवार को अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि आबकारी वृत्त एवं पुलिस थाना पामगढ़ द्वारा पामगढ़-जांजगीर मार्ग में नाका लगाकर लाल रंग के ऑल्टो कार को रोककर तलाशी लेने पर दो बड़ी प्लास्टिक पालीथीन में 45-45 पाउचों में भरा कुल 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद होने पर कार में सवार व्यक्ति दीपक यादव, प्रीतम दास निवासी जांजगीर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज नायक, थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा, आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिदार, सहायक उप निरीक्षक थाना पामगढ़ संतोष बंजारे एवं आबकारी मुख्य आरक्षक मुकेश कुमार शर्मा, राजेश पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर