सोनीपत:अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, जुर्माना वसूली के साथ कार्रवाई तेज
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

- 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ा
सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले में अवैध खनन की गतिविधियों
पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। खनन विभाग ने 24 घंटे निगरानी शुरू
कर दी है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। हाल
ही में एक मामले में 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ा
गया।
जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने
मंगलवार को बताया कि गांव पबनेरा में यमुना नदी से अवैध खनन के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली
पर कार्रवाई की गई। यह वाहन संदीप, निवासी पबनेरा के नाम पर दर्ज था। जुर्माना वसूलने
के बाद वाहन को छोड़ दिया गया और राशि सरकारी खजाने में जमा कराई गई। उन्होंने कहा
कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर नागरिक खनन विभाग को जानकारी दे सकते हैं, जिसमें सूचनादाता
का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी
निर्देशों के तहत अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बिना ई-रवाना के पकड़े गए किसी
भी वाहन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी इस समस्या पर
नियंत्रण के लिए सहयोग की अपील की। खनन विभाग का लक्ष्य अवैध गतिविधियों को पूरी तरह
रोकना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना