भीलवाड़ा, 19 नवंबर (हि.स.)। भीलवाड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू हई। अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहा तक सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने अभियान शुरू किया।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि आज पुलिस जाब्ते के साथ टीम अजमेर चौराहा पहुंची, जहां पहले से मार्किंग किए गए अतिक्रमणों को हटाने का काम शुरू किया गया। टीम ने दुकानों के मूल आकार से ज्यादा कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कच्चे और पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। कई दुकानदार नगर निगम की टीम के सामने हाथ जोड़ते नजर आए, लेकिन तय दिशा-निर्देशों के तहत सभी अवैध अतिक्रमण हटाए गए।
यह अभियान जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा ट्रैफिक समस्या को हल करने और प्रमुख सड़कों को साफ-सुथरा बनाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम, यूआईटी और प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की अपील के साथ चिह्नित स्थानों पर मार्किंग की थी। अब इस अभियान की शुरुआत अजमेर चैराहा से की गई है, जो आरजिया चैराहे तक जारी रहेगी।
कार्रवाई से पहले व्यापारियों को कई बार चेतावनी दी गई थी और अतिक्रमण खुद हटाने की अपील भी की गई थी। बावजूद इसके, जिन स्थानों पर अतिक्रमण बना रहा, वहां सख्ती से कार्रवाई की गई। यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही एक दिन का अभियान नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह मुहिम अन्य अतिक्रमण वाले इलाकों में भी चलाई जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य भीलवाड़ा को एक व्यवस्थित और साफ-सुथरा शहर बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद