
सिरसा, 9 मई (हि.स.)। जल स्वच्छता एवं सहायक संगठन के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने शुक्रवार को बताया कि जल संकट से निपटने के लिए पानी की बर्बादी पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में निगरानी के लिए टीमें फील्ड में उतारी गई है। जल है तो जीवन है इस महत्वपूर्ण संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। इसके लिए नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जाएगी। गली मोहल्लों में जाकर लोगों से बातचीत की जाएगी ताकि वे जल बचाने के उपायों को अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाया गया है। गर्मी के दौरान पानी की बचत भी बड़ा अहम विषय है, इसलिए पानी की बर्बादी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जल संरक्षण से ही पानी की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
खैरेका और मीरपुर गांव में जल गुणवत्ता जांच और जन जागरूकता अभियान
गांव खैरेका और मीरपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठï कैमिस्ट संतोष कुमारी, जिला सलाहकार राकेश सोगलान, बीआरसी राजेश कुमार और सीताराम उपस्थित रहे। इस दौरान टीम ने पीने के पानी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए जिला सिरसा की लैब में भेजा गया। वहीं गांव मीरपुर में सरपंच की अध्यक्षता में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण और जल गुणवत्ता को लेकर विशेष हिदायतें दी गईं। इसके साथ ही मीरपुर गाँव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की गई, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र के पानी का सैंपल लिया गया और उसे लैब में जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा गांव मीरपुर में ट्यूबवेल का पानी का सैंपल भी लिया गया और उसकी जांच के लिए जिला सिरसा लैब में भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma