काकचिंग में केसीपी (ताइबंगनबा) कैडर गिरफ्तार

इंफाल, 02 फरवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने काकचिंग जिले के वैखोंग थाना क्षेत्र के तहत लांगमेइडोंग मामांग अवांग लैकाई इलाके से केसीपी (ताइबंगनबा) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लाइसंगथेम राजेश सिंह उर्फ मालेमंगनबा (30) के रूप में हुई। वह काकचिंग, थौबल और इंफाल वेस्ट जिलों में जबरन वसूली, कैडरों की भर्ती और अपहरण की घटनाओं में शामिल था।

उसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड और 2,240 रुपये नकद सहित एक वॉलेट बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर