अडाणी समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों को बताया निराधार
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
-समूह की कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 2.45 लाख करोड़ रुपये घटा
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। अडाणी समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग की ओर से अडाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कंपनी ने सभी आरोपों को निराधर बताते हुए कहा कि समूह सभी कानूनों का अनुपालन करता रहा है।
अडाणी समूह के प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी एक बयान में अमेरिकी अधिकारियों की ओर से लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों को निराधार बताया है। बयान में कहा गया है कि सभी आरोप तथ्यों से परे और निराधार है। अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि समूह सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन कर रहा है। अडाणी समूह ने कहा, स्वयं अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि अभियोग में आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है, जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं। मामले में हरसंभव कानूनी सहारा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उद्योगपति गौतम अडाणी की अडाणी समूह की कंपनी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आज कारोबार के दौरान भारी गिरावट आई है, जिससे इसकी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन मार्केट कैप संयुक्त रूप से 2.45 लाख करोड़ रुपये घट गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर