आदर्श पाल गुप्ता को एसीएसआईआर का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया
- Rahul Sharma
- Nov 28, 2024

जम्मू। स्टेट समाचार
पीर पंचाल न्यूज़लाइन मीडिया समूह के सीईओ आदर्श पाल गुप्ता को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च (एसीएसआईआर) का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। प्रसिद्ध संपादक गुप्ता ने कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है, जिसमें जम्मू प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य, जम्मू समाचार पत्र संपादक संघ के चेयरमेन और जम्मू पत्रकार आवास कॉलोनी के चेयरमेन शामिल हैं। वे दूरदर्शन जम्मू में एक प्रसिद्ध प्रसारक और पैनलिस्ट भी हैं।
2012 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एसीएसआईआर राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है जो सीएसआईआर, आईसीएमआर और डीएसटी के तहत 82 राष्ट्रीय संस्थानों को एकीकृत करता है। अकादमी में पीएचडी कार्यक्रमों के लिए 6,500 से अधिक छात्र नामांकित हैं, जो इसे देश के सबसे प्रमुख शोध संस्थानों में से एक बनाता है। गुप्ता की नियुक्ति से एसीएसआईआर की मीडिया और संचार रणनीतियों को मजबूती मिलने तथा भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के प्रति इसकी पहल और योगदान को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।